About Us

राज्य शिक्षा संस्थान - एक परिचय

राष्ट्रीय स्तर पर ‘राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् नई दिल्ली’ की स्थापना सितम्बर 1961 में की गई। यह संस्थान शिक्षा के विभिन्न स्तरां हेतु पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तकों एवं अन्य पठन साहित्य के विकास में मार्गदर्शन प्रदान करता है, जिसका अनुसरण देश के समस्त राज्य अपनी आवश्यकतानुसार करते हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यक्रमों में एकरूपता लाने के लक्ष्य से राज्य स्तर पर राज्य शिक्षा संस्थान, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद की स्थापना 1 फरवरी, 1964 को की गई। 1981 में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0, लखनऊ की स्थापना के पश्चात से राज्य शिक्षा संस्थान उ0प्र0, इलाहाबाद परिषद् के तत्वावधान में ‘प्रारम्भिक शिक्षा विभाग’ के रूप में कार्यरत है।

राज्य शिक्षा संस्थान की स्थापना के उद्देश्य

प्रारम्भिक शिक्षा के उन्नयन हेतु स्थापित इस संस्थान के बहुआयामी कार्यकलापों के मुख्य उद्देश्य निम्नवत् हैं- उपयोगी एवं महत्वपूर्ण शैक्षिक साहित्य का सृजन एवं प्रकाशन। शोध कार्यक्रमों द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में उन्नयन। शिक्षकों, शिक्षक-प्रशिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण की व्यवस्था करना। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं के कार्यक्रमों के मूल्यांकन सम्बन्धी कार्यक्रमों का संचालन करना।

राज्य शिक्षा संस्थान के प्रमुख कार्य

राज्य शिक्षा संस्थान का मुख्य कार्य प्रदेश में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षा तथा शिक्षक-शिक्षा के क्षेत्र में पाठ्यचर्या व पाठ्यक्रम निर्माण, पाठ्यपुस्तक लेखन व समीक्षा, कार्यपुस्तिकाओं का विकास, समस्त डायट को अकादमिक निर्देशन प्रदान करना, सेवा पूर्व शिक्षक-प्रशिक्षुओं हेतु पाठ्यसामग्री का विकास, सेवारत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण साहित्य तैयार कर मास्टर-ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करना, समयानुकूल नीतियों को पाठ्य सामग्री में समाहित करना, क्रियात्मक शोध के माध्यम से शैक्षिक नीतियों/कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों का अध्ययन व बच्चों को सीखने-सिखाने में आने वाले बाधक तत्वों की पहचान कर उनका निराकरण करना है। संस्थान के बहुउद्देशीय कार्यक्षेत्र के अन्तर्गत शोध, प्रशिक्षण, प्रकाशन, नवाचार, पाठ्यक्रम नवीनीकरण एवं शिक्षणसामग्री विकास आदि कार्य समाहित हैं।

Nawal Kishor

PRINCIPAL SIE UP PRAYAGRAJ